A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

2022 विधानसभा चुनाव में लगे मुकदमे से बरी हुए सपा के कई दिग्गज नेता

सरकारी काम में बाधा डालने का लगा था मुकदमा अधिवक्ता रोशन यासिन नकवी ने दलील पेश कर कराया बरी

बदायूं 2022 विधानसभा चुनाव में सपा के दिग्गज नेताओं पर एक मुकदमा प्रशासन द्वारा अपराध संख्या 129 /2022 धारा 188/ 341 /352/ 353 और 504 प्रथम सूचना रिपोर्ट इस बाबत लिखी थी

कि तत्कालीन उप जिला मजिस्ट्रेट बिसौली राजकीय वाहन संख्या यूपी 24 ए जी 0374 से जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूं से मतगणना स्थल मंडी समिति बदायूं जा रही थी

वहां सामने दो वाहनों को खड़ा करके मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई तथा जबरदस्ती गेट खोलने लगे तथा अभद्रता की गई

उक्त प्रकरण में विवेचना के उपरांत 1 विधायक आशुतोष मौर्या 2 सपा के जिला अध्यक्ष आशीष यादव 3 विधायक हिमांशु यादव 4 रचित गुप्ता 5 कैप्टन अर्जुन तथा 6 क़ाज़ी रिजवान के विरुद्ध न्यायालय श्रीमान एमपी एमएलए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया

मुकदमा न्यायालय में विचरण हुआ जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.वाई.नकवी उर्फ गुड्डू एडवोकेट की दलील सुनने के बाद

 

उपरोक्त आशुतोष मौर्या, सपा ज़िला अध्यक्ष आशीष यादव , हिमांशु यादव , रचित गुप्ता, कैप्टन अर्जुन क़ाज़ी रिजवान को उक्त वाद से आज दिनांक 05- 06- 2024 को न्यायालय श्रीमान एमपी एमएलए कोर्ट बदायूं द्वारा बरी कर दिया गया

तथा विवेचक द्वारा विवेचना में लापरवाही करने तथा गलत आरोप पत्र प्रेषित करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूं को कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!