A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

चिलचिलाती धूप में सार्वजनिक निर्माण विभाग की जांच टीम पहुंची मौके पर ।

सहायक अभियंता को रखा जांच से दूर।

http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। नोहर उपखंड के आस-पास के गांवों में बनी मिसिंग लिंक सड़कों की क्वालिटी कंट्रोल विभाग बीकानेर की टीम द्वारा जांच शुरू करने से विभाग व ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। उपखंड नोहर के जागरूक नागरिक जे पी वर्मा द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी,सरकार के मुख्य सचिव सुधांशु पंत,कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा को भेजे गए परिवाद में बताया गया था कि घटिया सामग्री से निर्मित मोधूवाली ढाणी- 16 जेएसएन तक 3 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में पूरा हुआ है, जिसका घटिया सामग्री से निर्माण होने के कारण पेचवर्क होने शुरू हो गए, जसाना से चक 16 जे एस एन(नोहर-सिरसा प्रमुख मार्ग )तक हाल ही में बनी सड़क की बाउंड्री में बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, एक पोल सड़क के बीच रख दिया,भादरा मोड़ से जनानिया बॉर्डर,फेफाना- मल्लेकां,जसाना -चक 5 आरपीएम -पिचकरांई,देईदास -श्योदानपुरा बॉर्डर तक व तय समय अवधि में न बनने वाली रतनपुरा-फेफाना,चक दो से चार आर पी एम तक की मिसिंग लिंक सड़कों की कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता शंशाक वर्मा को दूर रखते हुए जांच की मांग की थी। परिवाद पर कार्मिक विभाग के शासन संयुक्त सचिव जयपुर ने एसपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए पत्र जांच के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर के शासन संयुक्त सचिव को भेजकर उल्लेख किया था कि आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए परिवादी को की गई कार्यवाही से अवगत करवाएं । गुरूवार को परिवादी की मांग अनुसार कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता शंशाक वर्मा को जांच से दूर रखते हुए व परिवादी को भी बिना सूचित किए ही क्वालिटी कंट्रोल विभाग बीकानेर की टीम द्वारा सहायक अभियंता विनोद खालिया की उपस्थिति में जांच शुरू की गई। 3.20 करोड़ में बन रही 10 किमी लंबी फेफाना-रतनपुरा मिसिंग लिंक सड़क के ठेकेदार ने निर्माण सही करने का टीम के समक्ष प्रमाण देने के लिए अपने निजी इंजीनियर को उपस्थित रखा। निजी इंजीनियर ने टीम पर भारी पड़ने का प्रयास किया,जिस पर अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए कंकर-पत्थरों के नमूने लिए,वहीं नव निर्मित मोधूवाली ढाणी से चक 16 जेएसएन की तीन किमी में चार-पांच जगह खोदकर नमूने लिए। आपको बताते चलें कि हाल ही में बनाई गई लगभग सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इसी क्रम में विभागीय मंत्री दीयाकुमारी को भेजे गए शिकायती पत्र के आधार पर नोहर सरदाररशहर 58 किलोमीटर सड़क की जांच होनी बाकी हैं।।।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!