A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशनई दिल्लीबिहारसीवान

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

सारण आयुक्त ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया बैठक। 

सीवान: जिले के बुधवार को आयुक्त सारण प्रमण्डल, छपरा की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी। जिसमें मुख्य रूप से विधि व्यवस्था, शांति समिति की बैठक, निरोधात्मक कार्रवाई एवं अन्य व्यवस्था आदि पर सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विस्तार से चर्चा की गयी। विधि व्यवस्था के संबंध में उपर्युक्त स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, संवदेनशील स्थानों को चिन्हित करना, रूट का सत्यापन एवं विगत वर्षों में हुई घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर ससमय उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे। जिलास्तर से लेकर अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन कराने के साथ-साथ संबंधित अनुमंडलों में मुहर्रम पर्व के अवसर पर विभिन्न धाराओं के तहत असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की आवश्यकता है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु नगर गश्ती दल, ध्वनी प्रदुषणरहे तथा मद्यनिषेध पर रोक, चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ किये जाने का निदेश दिया गया ताकि मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अमनो अमान एवं भाईचारे के साथ मनाया जा सके। आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निदेश पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला पदाधिकारी मुकूल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, सुश्री नेहा कुमारी प्रशिक्षु आई०ए०एस० एवं विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सिवान आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!