उत्तर प्रदेश

“खतरे के निशान के नजदीक गंगा नदी “

राहुल गंगवार (वंदे भारत live news) अलीगढ़

राहुल गंगवार( वंदे भारत live news )अलीगढ़-: अलीगढ़ जनपद में गंगा नदी के जलस्तर में वृध्दि दर्ज की गई .इसका मुख्य कारण पहाड़ों पर हो रही भारी वर्षा हैं जिससे गंगा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है .अलीगढ़ जनपद में अतरोली तहसील के दीनापुर, गणेशपुर,  संकरा, आदि लगभग 15 ग्राम बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हो जाते हैं .तथा इसके साथ ही प्रशासन भी किसी भी आपत स्थिति से निपटने के लिए सतर्क हो चुका है. 

Back to top button
error: Content is protected !!