*कलेक्टर द्वारा ओडीओपी अंतर्गत शासकीय कडकनाथ कुक्कुट फार्म झाबुआ का निरीक्षण किया*
झाबुआ- मध्य प्रदेश (चरणसिंह लववंशी)
कलेक्टर नेहा मीना ने एक जिला एक उत्पाद (ODOP) अंतर्गत शासकीय कडकनाथ कुक्कुट फार्म झाबुआ का निरीक्षण किया। वहां पर संचालित हेचरी मशीन एवं कुक्कुट का निरीक्षण किया। हेचरी मशीन एवं अन्य प्रक्षेत्र की समस्त जानकारी ली। उप संचालक पशु पालन विभाग डॉ विल्सन डावर द्वारा बताया गया कि लगभग 3 हजार परिवारों को बुलाया गया है। कलेक्टर द्वारा ज्यादा से ज्यादा एफपीओ बनाए जाने एवं हेचरी मशीन अपग्रेड करने के निर्देश दिए। फार्म पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।
कुक्कुट फॉर्म निरीक्षण के तत्पश्चात् कलेक्टर ने विकासखण्ड झाबुआ के ग्राम पिपलिया के कड़कनाथ पलकों के निवास पर जाकर कड़कनाथ कुक्कुट पालन की तकनीक का निरीक्षण किया एवं समूह के सदस्यों से चर्चा की एवं उन्हें कड़कनाथ पालने के लिए प्रोत्साहित किया एवं शासकीय योजना का लाभ देने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा शासन की योजनाओं से लाभ की जानकारी प्राप्त की 62 परिवारों द्वारा कड़कनाथ पालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रति परिवार को 6 से 8000 रुपए प्रतिमाह कल आप प्राप्त कर रहे हैं पिपलिया में हेचरी सेंटर , मुर्गियों के लिए दाना, कड़कनाथ पार्लर आदि विषय में किसानों के साथ चर्चा की गई, किसानों को हेचरी मशीन का प्रशिक्षण दिए जाने हेतु पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के माध्यम से किसान की आय वृद्धि करने हेतु कार्य योजना तैयार कर अधिक से अधिक किसानों को लाभ प्रदान कराने को कहा गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।