दिव्यांगों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित
चरणसिंह लववंशी , झाबुआ , कलेक्टर नेहा मीना द्वारा दिव्यांगों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी से परिचय प्राप्त कर दिव्यांगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी से सुझाव मांगे गए कि हम किस प्रकार दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता कर सकते है। बैठक में सभी के द्वारा अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत दिए गये। सामाजिक, संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा रोजगार, सार्वजनिक शौचालय में दिव्यांगों की सुविधा करने आदि मुद्दे उठाए गए। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग को दिव्यांगों का डोर टू डोर सर्वे कराने के निर्देश दिए ताकि दिव्यांगों को शासन की योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। साथ ही सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से दिव्यांगो के हित में कार्य किया जा सके। कलेक्टर ने कुक्कुट पालन, बकरी पालन, सीएसी सेन्टर, एम पी ऑनलाइन सेन्टर दिव्यांग लोगो कि विशेष भर्ती अभियान के लिए सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया वही पर दिव्यांग बच्चो को 5 किलोमीटर के अन्दर के लाने ले जाने लिए विकलांग केन्द्र मे रखी वाहन को भी दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया। दिव्यांग लोगो के लिए पेट्रोल से चलित दो पहिए वाहन को मोडिफाइड कर देने के लिए सामाजिक संगठनो का सहयोग लेकर देने पर चर्चा की गई।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग श्री पंकज सांवले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस.बघेल, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से कमलेश राठौर, अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।