
सिद्धार्थनगर। बर्डपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में 68 बच्चों का जांच करके जरूरी दवाएं दी गई। सभी बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई और पौष्टिक पदार्थों सहित अधिक से अधिक स्वच्छ पानी पीने का सुझाव दिया। डॉ. एनके शर्मा, डॉ. सना मालिक ने बच्चों की जांच की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, नीलम देवी, मोहम्मद काशिफ, निर्मला, सरस्वती उपस्थित रहीं।