A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

ग्रामीणों ने चोरी की बकरियों के साथ तीन दबौचे

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने चोरी की बकरियों के साथ तीन दबौचे

 

इगलास । कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता से तीन बकरी चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया । यह घटना गुरुवार की सुबह की है जब बकरी चोर नहर के रास्ते भाग रहे थे । ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया और उनकी । गांव नौगवां निवासी इमामुद्दीन पुत्र खां के घर से बुधवार की रात्रि को चोर एक बकरा , एक बकरी व रुपये चुरा कर भाग गए थे । घटना के बाद से ही पीड़ित बकरी की खोज में हुआ था । गुरुवार की सुबह वह ग्रामीणों के साथ खोजने के लिए निकला तो पांच युवक डबल नहर पुल पर चोरी गई बकरी व बकरा को लेकर रहे थे । उसने ग्रामीणों के सहयोग से तीन युवक शिवकुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला अनारकली चौकी भुजपुरा , नीरज पुत्र सुरेश चंद्र व अजय कश्यप पुत्र राधेश्याम निवासीगण गांव नौगवां को पकड़ लिया । इनके साथी अभिषेक पुत्र देवेंद्र निवासी गांव नौगवां व शब्बीर पुत्र निवासी नगला असकी चौकी भुजपुरा भाग गए । चोरों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है । इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पांचों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है । पकड़े गए चोरों से एक बकरा , एक बकरी , 300 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है । तीनों को जेल भेज दिया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!