
ग्रामीणों ने चोरी की बकरियों के साथ तीन दबौचे
इगलास । कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता से तीन बकरी चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया । यह घटना गुरुवार की सुबह की है जब बकरी चोर नहर के रास्ते भाग रहे थे । ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया और उनकी । गांव नौगवां निवासी इमामुद्दीन पुत्र खां के घर से बुधवार की रात्रि को चोर एक बकरा , एक बकरी व रुपये चुरा कर भाग गए थे । घटना के बाद से ही पीड़ित बकरी की खोज में हुआ था । गुरुवार की सुबह वह ग्रामीणों के साथ खोजने के लिए निकला तो पांच युवक डबल नहर पुल पर चोरी गई बकरी व बकरा को लेकर रहे थे । उसने ग्रामीणों के सहयोग से तीन युवक शिवकुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला अनारकली चौकी भुजपुरा , नीरज पुत्र सुरेश चंद्र व अजय कश्यप पुत्र राधेश्याम निवासीगण गांव नौगवां को पकड़ लिया । इनके साथी अभिषेक पुत्र देवेंद्र निवासी गांव नौगवां व शब्बीर पुत्र निवासी नगला असकी चौकी भुजपुरा भाग गए । चोरों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है । इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पांचों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है । पकड़े गए चोरों से एक बकरा , एक बकरी , 300 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है । तीनों को जेल भेज दिया है ।