A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनरसिंहपुरमध्यप्रदेश

गाडरवारा-संजय मार्केट के समक्ष मोहर्रम का मजमा आज

गाडरवारा-संजय मार्केट के समक्ष मोहर्रम का मजमा आज

संजय मार्केट के समक्ष मोहर्रम का मजमा आज

गाडरवारा मुस्लिम समुदाय का मोहर्रम शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन की याद में मनाया जा रहा है आज मौहर्रम की 10 तारीख को संजय मार्किट के सामने ताजियों का मजमा लगेगा । जो सुबह से प्रारंभ होकर दोपहर करीब 12: बजे तक रहेगा । शहर के सभी ताजिये यहा पर रखे जाते है सभी वर्गों के लोग अकीदत के साथ दीदार करने पहुचेंगे लोभान रेबड़ी चढ़ाकर रस्म अदा करेगे । मजमे में सभी इमाम बाड़ों की सवारी बाबाओ की आमद के साथ रन करने पहुचेगी । इसी मार्ग पर लंगर वितरण किया जाएगा पूरे नगर में सावरिया रन करेगी । बड़े वली इमामबाड़े, शक्ति चौक, बाबड़ी अखाड़ा , पानी टंकी के सामने लगे परचम वाले स्थानों पर भी मजमा रहेगा । आज मोहर्रम की 10 तारीख़ यौमे आशूरा के दिन रोजा भी रखा जायेगा । जामा मस्जिद मे हाफिज जुबेर आलम साहब, फैजाने मदीना मस्जिद में इमाम दानिश साहब यौमे आशूरे की नमाज अदा करायेगे छोटी मस्जिद में भी नमाज अदा की जाएगी । चावड़ी पर आज रात्रि में बारह भाई इमाम बाड़े के सामने ताजियों का मजमा लगता है । नगर में शक्ति चौक पर हंसने हुसैनी सोसायटी ने परचम ए अब्बास अलमदार लगाया है यहा पर दीदार करने वालो की भारी भीड़ पहुच रही है हसनी हुसैनी सोसायटी के युवाओ की टीम ने यहा पर बेहतर व्यवस्थाएं की है ।

Back to top button
error: Content is protected !!