A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

गाडरवारा-शाला को दिया वाटर कूलर

गाडरवारा-शाला को दिया वाटर कूलर

शाला को दिया वाटर कूलर

गाडरवारा । शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशनगंज को बाल सभा कार्यक्रम मैं अनिल त्रिवेदी राजेश द्विवेदी ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओं के कार्यक्रम को सुना देखा और अपने परिजनों की स्मृति में शाला को वाटर कूलर प्रदान किया इस अवसर पर अनिल त्रिवेदी ने कहा मैं यह मंदिर में दान करना चाह रहा था लेकिन मुझे ऐसा एहसास हुआ कि यदि इन गरीब और होशियार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा तो मैं अपना जीवन धन्य समझूंगा राजेश द्विवेदी ने कहा कि बालसभा एवं अन्य कार्यक्रमों में बच्चों की प्रतिभा का निखार होता है और अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास होता है इस शाला में प्रति शनिवार को बालसभा होती है इससे मुझे बेहद प्रसन्नता है अनिल त्रिवेदी के पिताजी की स्मृति में यह पुण्य कार्य करने के लिए इनको प्रेरित किया शाला परिवार की ओर से प्रधान पाठक विनोद सोनी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर श्रीमती चंद्रिका कौरव ज्योति द्विवेदी गीता अग्रवाल मनोरमा ढिमोले अनीता सोनी कुसुम भार्गव राजेश ठाकुर उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!