
जबलपुर बरगी से राहुल सेन की खास रिपोर्ट@ शराब दुकानों में अंकित मूल्य से ज्यादा कीमत वसूली जा रही हैं! अधिकारियों का इस और ध्यान नहीं है! लोगों का कहना है साठ गांठ से यह खेल चल रहा है! इस संबंध में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी परमानंद कोरचे का कहना है संबंधित अधिकारी द्वारा जांच कराई जा रही है जांच के बाद जो विषय सामने आएगा! उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी!