
चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कुम्भी पंचायत में मुख्य सड़क पर हल्के वर्षा से जल जमाव की समस्या से ग्रामीण परेशान।
चेरियाबरियारपुर से सकरबासा कुम्भी खोदावंदपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या हमेशा बनी रहती हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है जबकि सबसे अधिक चलने वाली सड़क है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घर के सामने जल जमाव से गंदगी और मच्छरों से समस्या होती है पानी अधिक समय तक जमाव से गंदी बदबू आती है जिसमें बिमारी भी हो सकती है घर से बाहर निकालने मेंकरते हैं वहीं ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक जब से जीत कर गये है एक बार भी झांकने नहीं आएं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चेरिया बरियारपुर को भी आवेदन दिया गया स्थानीय मूखिया से भी शिकायत किया गया लेकिन सभी अश्वासन देते समय बीता देते हैं जैसे वर्षा का मौसम आते हैं वैसे ही ईस सड़क पर जल जमाव हो जाती है महिने भर पानी सड़क पर जमाव बनी रहती है राहगीरों का पैडल चलना मुश्किल हो जाता है कितने राहगीरों गिरा
चेरियाबरियारपुर से अरुण साह की रिपोर्ट