A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

बिहार में सरकारी कर्मी ही सरकार की नीतियों को उड़ा रहे है धज्जियां शराब पीकर करते हैं हंगामा।

बोखड़ा सीओ के आवेदान पर हुआ प्रथमिकी दर्ज भेजा गया जेल

सीतामढ़ी संवाददाता रवि कुमार

बिहार में सरकारी कर्मी ही सरकार की नीतियों को उड़ा रहे है धज्जियां।

अंचला अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी।

शराब के नशे मे धुत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुआ गीरफ्तार।

बिहार मे एक तरफ सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर कई रणनीति व शशक्त कानून बनाए जा रहे है, तो वही आम नागरिक को तो छोड़ सरकारी कर्मी ही शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहे है। यह जीता जागता मामला सीतामढ़ी जिला के बोखड़ा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोखड़ा का हैं। बताते चले कि उक्त सरकारी संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष रंजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय बोखड़ा के आवासीय परिसर में ही अपने बीबी बच्चों के साथ रहते है। वही गुरुवार के देर रात शराब के नशे मे धुत होकर अपने पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे। मारपीट के दौरान सोर गुल सुन कर उक्त परिसर में रह रहे अंचलाधिकारी वागीशा प्रियदर्शी बिच बचाव करने पहुंची। लेकिन उक्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नशे में इतना धुत था कि अंचला अधिकारी को भी दूरव्यवहार का सामना करना पड़ा। इतना सब होने के वावजूद भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समझाने की कोशिश की गई। पर उक्त अधिकारी द्वारा इसका कोई फर्क नही पड़ा। उसने अंचलाधिकारी के साथ भी धमकी, गालीगलौज के साथ ही अर्धनग्न अवस्था मे ही मार पिट करने पर उतारू हो गया। जिसके बाद अंचला अधिकारी ने इस बात की शिकायत बोखड़ा थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार राय को दी घटना स्थल पर पहुंचकर बोखड़ा थाना की पुलिस तत्काल गिराफ्तार करके अपने साथ थान ले गयी। अंचलाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!