
आरा। जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ता संघ द्वारा अभिनंदन समारोह संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में संघ भवन में आयोजित किया गया। सभा में बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सुदामा राय एवं बार काउंसिल सदस्य पन्नग कुमार त्रिपाठी एवं वरीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण राय एवं श्रीराम सुरेश सिंह एवं सुधीर जी सहाय एवं अरशद मोहम्मद जफर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहना कर अभिनंदन किया।
नवनिर्वाचित सदस्यों में कनिय कार्यकारणी सदस्य प्रवीण कुमार, राधा कृष्ण कुमार, दीपक कुमार सिंह कृष्ण गोपाल मिश्रा, संजीव कुमार गर्ग, जयशंकर तिवारी, मनोज कुमार, वरीय कार्यकारणी सदस्य पंचानंद सिंह एवं वीर मानवेन्द्र सिंह, अंकेक्षक रवि कुमार, सहायक सचिव विशाल कुमार पांडेय, सरिता कुमारी, एवं रमेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रवि कुमार, राजू कुमार सिंह एवं अरविन्द कुमार पांडेय , उपाध्यक्ष चंन्देशवर राय, संजय सिंह एवं गोरख नाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष के पद पर दिनेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार, महासचिव मनमोहन ओझा एवं अंत में अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने तालियों की करतल घ्वनि के बीच अपना अपना परिचय दिया। धन्यवाद जान महासचिव मनमोहन ओझा ने किया।