A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशचन्दौलीताज़ा खबर
Trending

11अगस्त सावन चौथे सोमवार को सुबह 9 बजे बाबा काशी विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक करेगा मारवाड़ी-वैश्य समाज, सभी ने की तैयारी

11अगस्त सावन चौथे सोमवार को सुबह 9 बजे बाबा काशी विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक करेगा मारवाड़ी-वैश्य समाज, सभी ने की तैयारी

11अगस्त सावन चौथे सोमवार को सुबह 9 बजे बाबा काशी विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक करेगा मारवाड़ी-वैश्य समाज, सभी ने की तैयारी

Vande bharat tv news चन्दौली /वाराणसी सावन माह के दूसरे सोमवार को काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में 3 लाख 9 हजार 716 शिवभक्तों ने हाजिरी लगाई।

 

मंगला आरती से लेकर शयन आरती तक दर्शन पूजन का सिलसिला अनवरत चलता रहा। दरबार में शयन आरती तक श्रद्धालु बाबा के गौरी शंकर स्वरूप की झांकी देखने के लिए डटे रहे।

 

आप भी करें गौरी शंकर की झांकी का दर्शश्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन कराने के लिए मंदिर व जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।

 

सावन माह के पहले और दूसरे सोमवार को शिवभक्तों के स्वागत के लिए एक तरफ जहां रेड कॉरपेट बिछाया गया था । वहीं, दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों ने महादेव के भक्तों पर पुष्प वर्षा की।

 

सावन के दूसरे सोमवार को सभी प्रवेश मार्गों से कतार व्यवस्था को एकीकृत करते हुए सिंगल लाइन की व्यवस्था रखी गई। जिससे दर्शनार्थियों को लाइन व्यवस्था में भीड़ का सामना नही करना पड़ा। प्रत्येक 50 मीटर पर लाइन व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए बैरियर लगाया गया था।

 

धाम में लगे बैरिकेडिंग की क्षमता के अनुसार ही दर्शनार्थियों को छोड़ा गया। सावन के पहले सोमवार की भांति दूसरे सोमवार को भी नंदूफेरिया, सिल्को गली, ढुंढिराज गणेश, ललिता घाट, सरस्वती फाटक प्रवेश मार्ग से श्रद्धालु बाबा के चौखट तक पहुंचे।

 

गौरतलब हो कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के हर सोमवार को बाबा विशेश्वर के अलग-अलग स्वरूप का श्रृंगार किया जा रहा है। इस वर्ष सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। दो बीत चुके है। शेष तीन सोमवार को बाबा अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शनं देंगे।

 

बाबा के भक्त श्री विश्वेश्वर के चौखट तक सरलता और सुगमता से पहुंच कर जलाभिषेक कर सकें, इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार ने खास तौर पर निर्देआगामी 11 अगस्त सोमवार को मारवाड़ी-वैश्य समाज ने सुख, शांति व समृद्धि की कामना कर श्री काशी विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक करने का निर्णय लिया है।

 

सामूहिक जलाभिषेक को लेकर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने समाज के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में काशी विश्वनाथ वैश्य जलाभिषेक समिति का गठन भी किया गया।

 

राज्यमंत्री के अनुसार बैठक में निर्णय हुआ कि हर वर्ष सावन माह के चौथे रविवार को मारवाड़ी-वैश्य समाज सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम करेगा। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को सुबह 9 बजे समाज के लोग, माताएं और बहनें गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, ऋषिकेश, प्रयागराज संगम सहित अनेक पावन नदियों के जल के साथ गाय के दूध, पंचामृत, गन्ने के रस से भरे कलश को लेकर ढोल नगाड़े के साथ यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा गोदौलिया चौराहे से शुरू होकर श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर पूरी होगी।

बैठक में आर.के. चौधरी, दीपक बजाज, उमाशंकर अग्रवाल, के.के. खेमका, अशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राम बुबना, आनंद लडिया, रचना अग्रवाल आदि ने भागीदारी की।श दिए है।न

 

Back to top button
error: Content is protected !!