*नवादा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम-एसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण,तैयारी का लिया जायजा*
*नवादा :* नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं एसपी अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के मद्देनजर गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत ककोलत जलप्रपात एवं वारिसलीगंज प्रखंड में सीमेंट ग्राईंडिंग यूनिट का शिलान्यास कार्यक्रम से संबंधित तैयारीयों का जायजा लिया गया। ककोलत जलप्रपात को आधुनिक लूक, पर्यटकों के लिए सुविधा, महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, स्नान की सुविधा, पार्किंग की व्यवस्था, सड़क निर्माण, बैरिकेडिंग आदि का स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ससमय और गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक नवादा ने सुरक्षा के लिए सभी पहलुओं पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर कई आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ककोलत और वारिसलीगंज प्रखंड में माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ककोलत जलप्रपात अंतर्गत पर्यटकीय सुविधाओं का शुभारंभ किया जाएगा। ककोलत जलप्रपात अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरणीय महत्व के लिए प्रसिद्ध है। इस पहल के साथ पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा ।
पुलिस अधीक्षक अमरीश राहुल के द्वारा बताया गया कि ककोलत एवं वारसलीगंज में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है तथा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने विधि-व्यवस्था को लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, डीएसपी नवादा सदर, एसडीओ रजौली, डीएफओ के साथ-साथ प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी उपस्थित उपस्थित थे।