
छोटेलाल पुत्र शिव दर्शन गांव खेरवा विकासखंड माधवगंज तहसील बिलग्राम जनपद हरदोई के निवासी हैं जो एक सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं इनका पेंशन भी आता है लेकिन यह प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का लाभ उठा रहे हैं उनके खाते में 17 किस्त भी जा चुकी है जिनकी लगभग ₹60000 मंथली पेंशन आ रही है और अन्यस्रोतों 600000 इनकम है उनपर उचित जांच कर कर कार्रवाई की मांग जनता ने उठाए मांग है।