
डुमरियागंज। नगर में बुधवार को दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोंटे आईं। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। डुमरियागंज नगर पंचायत निवासी महेश गौतम ने थाने में तहरीर देकर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। डुमरियागंज पुलिस को तहरीर में महेश ने लिखा है कि पुरानी रंजिश को लेकर धर्मेंद्र यादव के परिवार वालों के साथ पहुंचकर गली गलौज करने लगे। धर्मेंद्र यादव और नीरज व सूरज एकत्रित होकर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी रमेश यादव ने कहा है कि तहरीर मिली है। मेडिकल रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।