
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में विज्ञान विभाग के परास्नातक में पांच विषयों में 64 सीटों पर प्रवेश नहीं हो पाया है। इन सीटों पर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए 14 अगस्त तक आवेदन करने का एक और मौका दिया है। बता दें कि विश्वविद्यालय में अभी तक शत प्रतिशत प्रवेश नहीं हो पाया है। इस वर्ष शत प्रतिशत प्रवेश के लिए सभी विभागों में प्रवेश समितियां गठित की गईं थीं, लेकिन उसके बाद भी शत प्रतिशत प्रवेश नहीं हो सका। विज्ञान विभाग के परास्नातक में भौतिक विज्ञान में 14, रसायन विज्ञान में 10, जंतु विज्ञान में एक, वनस्पति विज्ञान में 14, गणित में 14 व बॉयोटेक्नोलॉजी में 11 सीटों पर प्रवेश होना है। जबकि, बीएससी गृह विज्ञान में 40 सीटें रिक्त हैं। सभी विषयाें में प्रवेश लेने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद छात्र-छात्राओं को सीधे प्रवेश मिल जाएगा।