
सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के ककरही स्थित बूढ़ी राप्ती नदी में छलांग लगाने वाले युवक की दूसरे दिन बुधवार को भी कोई पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम पूरे दिन तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली है। जोगिया के ककरही बूढ़ी राप्ती नदी में देर शाम एक व्यक्ति ने मंगलवार को बाइक खड़ी कर नदी में कूद गया। स्थानीय लोगों ने देखा और जोगिया पुलिस को सूचना दी मौके पर थानाध्यक्ष जोगिया राम कृपाल शुक्ल अपने टीम के घटना स्थल पर पहुंच गोताखोरों को लगाया। मोटरसाइकिल के नंबर से युवक की पहचान अर्जुन उर्फ गुड्डू (30) पुत्र किशुन निवासी करौंदा के रूप में हुई। परिवार के लोगों को जानकारी दी गई। लोगों के मुताबिक कई दिनों से परिवार के बीच किसी बात को लेकर परेशानी थी। इस संबंध में कोतवाल जोगिया रामकृपाल शुक्ल ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम जांच कर रही है। लेकिन कहीं पता नहीं चला है।