A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

चाक चौबंद व्यवस्था के तहत सिपाही भर्ती की परीक्षा संपन्न किया गया

vande bhart live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

दिनांक: 07.08.2024

 

चाक चौबंद व्यवस्था के तहत सिपाही भर्ती की परीक्षा संपन्न

 

शांतिपूर्ण माहौल में सिपाही भर्ती परीक्षा पहला चरण सम्पन्न

 

3422 परीक्षार्थियों ने दिया परीक्षा

1224 रहे अनुपस्थित

 

केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर कुल 4646 परीक्षार्थियों में 3422 ने परीक्षा दिया, 1224 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

 

परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन सुबह से ही काफी सतर्क रहा। पुलिस की नजर न केवल परीक्षा केंद्रों पर रही बल्कि स्थानीय लॉज,होटल, विवाह भवन सहित कोचिंग संस्थानों और फोटो स्टेट के दुकानों तक सतर्कता रही। जिला नियंत्रण कक्ष से हर एक परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष तथा केंद्र अधीक्षक कक्ष की सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी। परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं थी। प्रशासन और पुलिस की सतर्कता का यह आलम था कि परीक्षा केंद्र के दूर-दूर तक आपत्तिजनक व्यक्ति नहीं दिखे। जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक स्वयं भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

 

शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन काफी मुस्तैद था। अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ के द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 गज के परिधी में सुबह 8:00 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहा। उड़नदस्ता दल के दण्डाधिकारी/पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। परीक्षार्थियों को पेयजल की व्यवस्था उनके आवंटित स्थान पर ही की गई थी तथा परीक्षा केंद्रों पर जनरेटर भी परीक्षा के दौरान निर्बाध गति से चलता रहा।

 

पूर्वाह्न 10:30 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिए गए। 10:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। सभी केंद्रों पर जैमर लगाया गया था। परीक्षा के दौरान कोई भी लिखित सामग्री, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रुल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित था।

 

सिपाही भर्ती परीक्षा का अगला चरण 11 अगस्त को होगा। बिहार पुलिस संगठन में रिक्त पदों को भरने के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा 6 चरणों में होना है।

 

इन केन्द्रों पर हुई परीक्षा

सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज, भभुआ

 

डीएवी स्कूल, जद्दुपुर, सैथा, कैमूर

 

डीएवी स्कूल, भभुआ, कैमूर

 

अटल बिहारी सिंह+2 हाई स्कूल, भभुआ, कैमूर

 

चिल्ड्रेन्स गार्डन स्कूल, भभुआ, कैमूर

 

+2 हाई स्कूल, भभुआ, कैमूर

 

एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल (नियर- सब्जी मंडी) भभुआ, कैमूर

 

श्रीमती उदासी देवी +2 हाई स्कूल, अगवानपुर, भभुआ

Back to top button
error: Content is protected !!