
पांच करोड़ से बनेंगे 12 छोटे पुल
अंबेडकरनगर। नाबार्ड की योजना के तहत जनपद में करीब एक दर्जन पुल का निर्माण होगा। मुख्य अभियंता रवींद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग से कार्यों की आगणन रिपोर्ट मांगी है। पांच करोड़ रुपये की लागत से पुलियों के निर्माण और चौड़ीकरण से एक लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
लगभग दो माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा एक दर्जन से अधिक सकरी पुलियों के चौड़ीकरण व नए सेतु के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। सेतु विंग कार्यालय ने कार्ययोजना के सापेक्ष सात पुलियाें के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जिले से आगणन रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद चार करोड़ 70 लाख 90 हजार की लागत से टांडा, कटेहरी व जलालपुर में एक दर्जन सेतु व पुलिया के निर्माण की रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई। आगामी दिनों में इनका निर्माण होने से लगभग एक लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
इन पुलियों का होगा निर्माण और चौड़ीकरण
नाबार्ड की ओर से जिन लघु सेतु का निर्माण और चौडी़करण का कार्य होगा, उनमें माझा गंगापुर खास संपर्क मार्ग पर लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण शामिल है। एनवा भडसारी-केदारनगर मार्ग पर सकरी पुलिया के स्थान पर आरसीसी पुलिया व पहुंच मार्ग का निर्माण, थिरूआ नाले पर लघु सेतु निर्माण, पिंडोरिया संपर्क मार्ग पर जर्जर पुलिया के स्थान पर नवीन पुलिया का निर्माण, बाहापुर संपर्क मार्ग पर पूर्व निर्मित पुलिया के स्थान पर लघु सेतु का निर्माण, टांडा बरूआ जलाकी संपर्क मार्ग पर सकरी पुलिया का चौड़ीकरण व उतरेथू मार्ग पर भी सकरी पुलिया का चौड़ीकरण कराया जाएगा।
भेज दिया गया आगणन
सभी कार्यों के आगणन की संकलित सूची बीते दिनों सेतु विंग कार्यालय को भेज दी गई है। जल्द ही मंजूरी मिलने पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। – सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग