गोण्डा : जिले में नकहा बसंत सोनहरा मार्ग से लखनऊ हाईवे पर आ रही एम्स इंटरनेशनल स्कूल की बस को सुबह एक बस ने टक्कर मारी दिया जिससे एम्स इंटरनेशनल की बस अनियंत्रित होकर स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गयी । इस हादसे में एक दर्जन बच्चे घायल हो गए जिसमें कुछ बच्चे को गम्भीर चोटें आई हैं घायल बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया गया कि बस को अनियंत्रित होते देख बस का ड्राइवर राम गोपाल बदहवास हो गया जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ गयी स्कूल के बच्चों ने बस के बे्क को दबा दिया जिससे बस रूक गयी इस घटना में एम्स इंटरनेशनल स्कूल के चार और सेंट जेवियर्स स्कूल के दो बच्चे घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को ईलाज के लिए बालपुर के निजी अस्पताल में भेज दिया की बच्चों को मामूली चोटें आने के कारण ईलाज कर घर भेज दिया गया जरौली के रहने वाले लक्ष्य प्रताप सिंह को सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।
2,503 Less than a minute