यूपी में शीघ्र बढ़ सकती है छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा
यूपी में छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के लिए सालाना आय सीमा बढ़ाई जा सकती है । इस पर उच्चस्तर पर विचार हो रहा है । वर्तमान अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए इस योजना में आयसीमा 2.5 लाख रुपये सालाना और अन्य वर्गों के लिए दो लाख रुपये है । समाज कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार , केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए आय सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये सालाना करने पर विचार कर रहा है । इस बारे में केंद्र के संबंधित अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यूपी के अधिकारियों से चर्चा भी की है । इसके आधार पर समाज कल्याण विभाग भी व्यय भार बढ़ने का आकलन कर रहा है । यहां बता दें कि एससी – एसटी छात्रों को केंद्र व राज्य सरकार 60:40 के अनुपात में भुगतान करती है । इसके अलावा प्रदेश स्तर पर भी सामान्य , पिछड़े व अल्पसंख्यक छात्रों के लिए भी आयसीमा बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये सालाना करने पर विचार हो रहा है ।