प्रदेश सरकार चल अचल संपत्ति का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अगस्त माह का वेतन नहीं ।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी विभागों को इस संबंध में आदेश भेज दिया है । इसमें स्पष्ट कहा गया है कि चल अचल संपत्ति विवरण पोर्टल पर दर्ज करने वाले कार्मिकों को ही अगस्त माह का वेतन दिया जाए । साथ ही उन्होंने पोर्टल पर विवरण दर्ज करने के लिए 31 अगस्त तक का अंतिम मौका प्रदान किया है । कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम . देवराज ने मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश सभी अपर मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव , सचिव के साथ सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों भेजा है । आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी- कर्मचारी सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम -24 के अनुसार मानव संपदा पोर्टल पर 31 दिसंबर 2023 तक चल और अचल संपत्ति का विवरण देने का निदेश दिया गया था । यह भी कहा गया था कि ऐसे कर्मचारियों द्वारा जब तक अपनी चल – अचल संपत्ति का विवरण नहीं दिया जाता तब तक एक जनवरी 2024 के बाद होने वाली विभागीय चयन समिति की बैठकों में उनके प्रमोशन पर भी विचार नहीं किया जाएगा ।