जिला अस्पताल में मंगलवार को मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया। इस साल अब तक की सबसे बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने जिला अस्पताल की ओपीडी पहुंचे। 11:30 बजे तक जिला अस्पताल में 2500 से अधिक मरीज ओपीडी में आ चुके थे। इसमें बुखार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। फिजिशियन डॉक्टर अजय मोहन अग्रवाल ने बताया कि सुबह 8 से करीब डेढ़ सौ मरीज इलाज कराने आ चुके हैं। अधिकांश बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द, बदहजमी और उल्टी से पीड़ित थे। कई मरीजों में मलेरिया के लक्षण मिले हैं और उनकी जांच कराई जा रही है।
2,518