A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

आदिवासी बालक के साथ दुराचार के मामले में ग्रीन वैली स्कूल पिंडरई के मालिक पर दर्ज हुआ मामला

 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
 मंडला MP-: हेमंत नायक(लकी)
  • आरोपी फरार, पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार का ईनाम किया घोषित
  • पिंडरई के ग्रीन वैली स्कूल के मालिक व एचपी पेट्रोल पंप के डीलर पर दुराचार का आरोप
  • नाबालिग के साथ किया समलैंगिक संबंध बनाने का प्रयास
  • ग्राम पिंडरई का मामला, नैनपुर थाने में आरोपी पर मामला दर्ज

नैनपुर मंडला- मामला नैनपुर थाना अंतर्गतगत ग्राम पिंडरई निवासी ग्रीन वैली स्कूल के मालिक व एचपी पेट्रोल पंप के डीलर राजकुमार जैन के विरुद्ध नाबालिक बच्चे के साथ गलत काम करने के प्रयास पर नैनपुर थाना में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7 व 8, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3(1) (w) (1) तथा 3(2) (va) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी राजकुमार जैन की पुलिस ने तलाश प्रारंभ कर दी है। ग्राम पिंडरई निवासी ग्रीन वैली स्कूल के मालिक व एचपी पेट्रोल पंप के डीलर राजकुमार जैन के द्वारा आदिवासी नाबालिक बालक के घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार राजकुमार जैन दिनांक 25/08/24 को अपने स्वयं के खेत मैं मजदूरी पर लगे नाबालिक बच्चे को मक्के की फसल लगे खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार का प्रयास करने लगा किसी तरह नाबालिक बच्चा अपनी जान छुड़ाकर वहां से भागते हुए आकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी अपराध गंभीर प्रकृति का होने के चलते थाना नैनपुर में शिकायत के उपरांत त्वरित मामला पंजीबद्ध कर मामले की पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।वही जानकारी के अनुसार मामला गंभीर होने के कारण सामाजिक स्तर पर राजकुमार जैन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की

तैयारी की जा रही है। आज के परिवेश में युवकों की मानसिकता तो बूढ़े भी जवान हो रहें है। दुनिया की चाका चौधा में वे भी आगे बड़ रहे है। और जब शोक सर चाडकर बोलता है। तो अच्छे अच्छे लोगो की मति मारी जाती है। और उसके कर्म सामने आ जाते है।

जिसके चलते उसका दंड उसको भोगना पड़ता है। और ग्राम पिंडरई के राजकुमार जैन जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है। मगर गरीब मजदूरों के वे बेरहम इंसान है। गरीब की मान मर्यादा को पैसे से तौलते है। और पैसे की दम पर सब कुछ खरीदने की बात

करते है। मगर जब पाप का घड़ा भरता है। कोई बचाने नही आताहै। और सब लूटने आते है। वही एक आदिवासी बालक के साथघटना कर्म करने के बाद भी पैसे के बल पर मामला दबाया जा रहा है।

* इनका कहना है

ग्राम मोहगांव का अबोध बालक है। और गरीब आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। जिसको लेकर संगठन में आक्रोश व्याप्त है और घटना क्रम को लेकर ज्ञापन सौपा जायेगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!