
बेलगाम कंटेनर ने बाइक सवार दुकानदार को रौंदा मौत
आरा। आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के इनरूखी गांव के समीप बेलगाम कंटेनर ने बाइक सवार एक दुकानदार को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव स्थित वार्ड नंबर 9 निवासी कृष्ण प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। वह पेशे से दुकानदार था एवं पवना बाजार पर लिट्टी-समोसा का दुकान चलाता था। इधर मृतक के भाई मंजीत कुमार उर्फ धन्नू ने बताया कि उनकी पत्नी व बच्चे चार महीनो से सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव अपने मायके रह रहे थे। वह बाइक से पत्नी से मुलाकात करने के लिए अपने ससुराल खैरा गांव जा रहे थे। इसी बीच इनुरूखी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम कंटेनर ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद आसपास के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना सहार थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में बड़ा था। उसके परिवार में देवांती देवी, पत्नी नेहा देवी एक पुत्र पुसानी एवं एक पुत्री अनुष्का है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां देवांती देवी, पत्नी नेहा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।