
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया जल संरचनाओं का निरीक्षण
सांईखेड़ा में नरहरिनंद तालाब और झिरिया में अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका ने संयुक्त रूप से जल संरचनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सांईखेड़ा में नरहरिनंद तालाब और झिरिया में बनाये जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, एसडीएम गाडरवारा श्रीमती कलावति व्यारे, अन्य अधिकारी- कर्मचारी और स्थानीय अमला मौजूद था।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नरहरिनंद तालाब में किये जा रहे सौंदर्यीकरण और झिरिया में बनाये जा रहे अमृत सरोवर के कार्य देखा । उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के बन जाने से यहां की स्वसहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध होगा। यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। अमृत सरोवर के आसपास बागवानी, फल- फूल आदि की फसलें लगाकर किसान अपनी आय को दोगुनी कर सकते हैं। वहीं स्वसहायता समूह की महिलायें मछली पालन कर सकती हैं।
विदित है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से प्रदेश सहित जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 30 मार्च से शुरू हो चुका और 30 जून 2025 तक चलाया जायेगा। इस दौरान जल संरचनाओं का निर्माण, अमृत सरोवर, बोरी बंधान, कुओं व बावड़ियों की साफ- सफाई व उनके जीर्णोद्धार जैसे अनेक कार्य किये जा रहे हैं।
“#जलगंगासंवर्धनअभियान” #Narsinghpur #जलगंगासंवर्धनअभियान_MP