
गौरव हत्याकांड में पुलिस खुलासे के करीब
क्वार्सी थाना क्षेत्र के सांगवान सिटी रोड पर हुई गौरव की हत्या में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है । रुपए के लेनदेन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है । पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । उधर मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । बता दें कि निरंजनपुरी निवासी गौरव गुप्ता ( 38 ) पुत्र प्रदीप गुप्ता आरटीओ ऑफिस के बाहर काम करता था । बीते रविवार की शाम वह घर से घूमने निकला था । इसके बाद घर वापस नहीं लौटा । सोमवार की सुबह सांगवान सिटी रोड स्थित बिजली घर के पास गौरव का शव खून से लथपथ झाड़ियों में पड़ा मिला था । सीओ अमृत जैन ने बताया कि गौरव की हत्या में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है । कुछ अहम सुराग मिले है । जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा ।श