A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

दीक्षा समारोह अब 21 अक्टूबर को होगा

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

दीक्षा समारोह अब 21 अक्टूबर को होगा

 

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह की तिथि में परिवर्तन किया गया है । दीक्षा समारोह अब 21 अक्टूबर को नवनिर्मित भवन के आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा । पहले यह समारोह 12 सितंबर प्रस्तावित था , मगर राजभवन की ओर से पत्र जारी कर नई तिथि तय की गई है । इससे 12 व 13 सितंबर को विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी खुश हैं , क्योंकि यदि वे अपने पाठ्यक्रम में टापर हुए तो उन्हें भी समारोह में सम्मानित होने का अवसर मिलेगा । विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपना प्रथम दीक्षा समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया । तैयारियों के लिए दीक्षा समारोह समिति का गठन किया गया । इसमें पदक वितरण , आमंत्रण , पंडाल निर्माण , स्वागत , सांस्कृतिक कार्यक्रम , शैक्षिक परिधान व उपाधि शुल्क , शैक्षिक परिधानों का निर्धारण व वितरण , शैक्षिक शोभायात्रा , फोटो ग्राफी , वीडियो व मीडिया , दीक्षांत भाषण व स्मारिका , जलपान व भोजन , प्रशासनिक समिति , वाहन व्यवस्था , अनुशासन व्यवस्था के लिए उप समितियां गठित की गई हैं । प्रत्येक उप समिति में एक समन्वयक नियुक्त किया है । समस्त समन्वयक संबंधित व्यवस्था की तैयारियों में जुटे हैं । समितियों के कार्य की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित चुकी है । प्रबंधन ने पहले 12 सितंबर को समारोह प्रस्तावित किया था , जिसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को आमंत्रित किया जाना है ।

Back to top button
error: Content is protected !!