
दीक्षा समारोह अब 21 अक्टूबर को होगा
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह की तिथि में परिवर्तन किया गया है । दीक्षा समारोह अब 21 अक्टूबर को नवनिर्मित भवन के आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा । पहले यह समारोह 12 सितंबर प्रस्तावित था , मगर राजभवन की ओर से पत्र जारी कर नई तिथि तय की गई है । इससे 12 व 13 सितंबर को विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी खुश हैं , क्योंकि यदि वे अपने पाठ्यक्रम में टापर हुए तो उन्हें भी समारोह में सम्मानित होने का अवसर मिलेगा । विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपना प्रथम दीक्षा समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया । तैयारियों के लिए दीक्षा समारोह समिति का गठन किया गया । इसमें पदक वितरण , आमंत्रण , पंडाल निर्माण , स्वागत , सांस्कृतिक कार्यक्रम , शैक्षिक परिधान व उपाधि शुल्क , शैक्षिक परिधानों का निर्धारण व वितरण , शैक्षिक शोभायात्रा , फोटो ग्राफी , वीडियो व मीडिया , दीक्षांत भाषण व स्मारिका , जलपान व भोजन , प्रशासनिक समिति , वाहन व्यवस्था , अनुशासन व्यवस्था के लिए उप समितियां गठित की गई हैं । प्रत्येक उप समिति में एक समन्वयक नियुक्त किया है । समस्त समन्वयक संबंधित व्यवस्था की तैयारियों में जुटे हैं । समितियों के कार्य की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित चुकी है । प्रबंधन ने पहले 12 सितंबर को समारोह प्रस्तावित किया था , जिसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को आमंत्रित किया जाना है ।