भवानी गंज संवाददाता डुमरिया गंज , सिंथेटिक दूध से बनी पनीर की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर वृहास्पतिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश की अगुवाई में टीम ने डुमरियागंज ब्लाक के निकट डिलीवरी पिकाप वाहन रोक कर उसमें रखी पनीर को मिलावटी होने कि आशंका में । नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। वाहन चालक ने बताया कि पनीर को अयोध्या के एक मिल्क फार्म से लाकर पहुंचाता है।
2,528 Less than a minute