A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नवादा:- बिहार मे 65% आरक्षण को लेकर किया कहा राजद जिला प्रवक्ता चंदन कुमार चौधरी सुनीए उनकी जुवानी

नवादा:- बिहार मे 65% आरक्षण को लेकर किया कहा राजद जिला प्रवक्ता चंदन कुमार चौधरी सुनीए उनकी जुवानी

बिहार में 65% आरक्षण बहाल करे, आरक्षण का खुलकर विरोध कर रहा भाजपा एन डी ए सरकार! बहुजन, शोषित वर्गो को जागने की आवश्यकता, सुप्रीम कोर्ट नें 65%आरक्षण वाली राजद की याचिका पर जारी किया नोटिस |

नवादा |

शोषित वर्गो में खास कर अनुसूचित जाति /जनजाति पिछड़ा /अति पिछड़ा को अब जागने की आवश्यकता है क्योंकि भाजपा सरकार उनके आरक्षण का घोर विरोधी है उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल नवादा जिला प्रवक्ता चन्दन कुमार चौधरी नें प्रेस कांफ्रेस कर यह भी कहा की बिहार में जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो हमारे नेता तेजस्वी यादव नें शोषित वंचित और बहुजन वर्गो को उसको हक़ दिलाने के भाजपा से आमने सामने की लड़ाई लड़े और नीतीश कुमार पर दबाब बनवा कर बिहार में जातीय जनगणना करवाये,जिससे की इन वर्गो को वास्तविक हक़ मिल सके,जबकि भाजपा समर्थित लोग शुरू से रोड़ा बनने का काम किया मगर हमारे नेता तेजस्वी यादव नें बड़ी चालाकी से नीतीश कुमार पर दबाब देकर बहुत कुछ ही दिनों में बिहार में जातीय जनगणना करवा कर 65%आरक्षण लागु करवाये मग़र नीतीश जी फिर पलटी मारकर भाजपा के साथ चलें गए तब शुरू हो गया, 65%आरक्षण रद्द करने का खेल और पटना हाईकोर्ट नें बिहार में 50%आरक्षण को बढाकर 65%किया था उसको रद्द कर दिया गया, जिसके बाद राजद नें सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया तब सुप्रीम कोर्ट नें नोटिस जारी किया है |हमारे नेता तेजस्वी यादव आज 65%आरक्षण लागु करवाने की लड़ाई लड़ रहा है जबकि भाजपा NDA आरक्षण छीनने की लड़ाई लड़ रहा है अब सोचना शोषितो और वंचितो और बहुजनों को है, हमारे नेता तेजस्वी यादव नें सतरह महीने के अल्प काल में ही 5लाख लोगों को नौकरी दिए वर्षो से लंबित जातीय गणना करवाये और बिहार की धरती से पुरे देश में जातीय जनगणना करवाने की करता हुँ ताकि शोषित बंचित और बहुजनों का उसका हक़ मिल सके और राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन तक लगातार आवाज़ उठाते रहेगी |

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!