लोक अदालत २१ सितंबर २४ में दुर्घटना दावा प्रकरणों को लेकर न्यायाधीशों एवम् अधिवक्ताओं की बैठक…
सक्ती, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रकरण के त्वरित निराकरण की दिशा में राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है, इसी तारतम्य में २१ सितंबर २०२४ शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में सक्ती न्यायालय के प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे एवम् द्वितीय जिला न्यायाधीश बी आर साहू व अधिवक्ता संघ के सदस्यों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरणों में क्लेम केस के साथ निष्पादन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अवार्ड की राशि को करेंट अकाउंट के बजाय सेविंग अकाउंट में जमा करने हेतु समुचित कार्यवाही की बात कही ताकि अवॉर्डी को ब्याज सहित दावा राशि मिल सके तब न्यायाधीश द्वय ने इस संबध में अधिवक्ता संघ को अभ्यावेदन देने का परामर्श दिया तो वहीं अधिवक्ताओं को परस्पर नेगोशिएशन के माध्यम से अधिक से अधिक मामले समझौते के आधार पर लोक अदालत में निराकृत करने का आग्रह किया।
विदित हो कि आज बीमा कंपनी की ओर से एकमात्र संजय अग्रवाल ने प्रतिनिधित्व किया तो वहीं इस अवसर पर उदय वर्मा,गोपी चौधरी, कमल पांडे, धर्मेंद्र सोन, सुरित चंद्रा, सत्येंद्र सोनी, ठाकुर राम मनहर, फलित लहरे, अश्वनी राठौर, विष्णु पटेल, रथराम पटेल आदि अधिवक्तागण शामिल रहे। लोक अदालत 31 सितंबर 2024