
विजय मजूमदार
वंदे भारत न्यूज़ कांकेर पखांजूर—- छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ के द्वारा आज साम 6 बजे पुराना बाजार पखांजूर में भारत मां के प्रतिमा के सामने पत्रकार संघ द्वारा बीजापुर के जाबाज पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी का आत्मा की शांति के लिए नम: आंखों से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया जिसमें मोहन मंडल, विजय मजूमदार, अभिराज ढाली, शेखर राय, प्रसंजीत सरकार, सुमन साहा, मुकेश, गंगेश बघेल, विनोद कुमेटी, सुभो पाइक, हिमांशु मिस्त्री, किशोर वाला, आदि उपस्थित रहे