A2Z सभी खबर सभी जिले की

36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की कि थीम “परवाह” के तहत सड़क सुरक्षा की शपथ का आयोजन.

36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की कि थीम “परवाह” के तहत सड़क सुरक्षा की शपथ का आयोजन.

यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील न होना अपने आप में एक गंभीर चिंता का विषय है. सरिता बिश्नोई

पाली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा माह की थीम परवाह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान पाली कलेक्टर एलएन मंत्री,पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट राहुल पवार अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग पाली,आरटीओ पाली के निर्देशानुसार एआरटीओ एनएम गुलसर, यातायात प्रभारी सरिता बिश्नोई एवं जोधपुर पाली फोरलेन प्रबंधन मुथू कुमार के संयुक्त तत्वावधान मे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन पाली शहर के विभिन्न चौराहों पर पर किया। इस मौके पर सरिता बिश्नोई ने आम जन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर ट्रैफिक नियमों की पालना करने की अपील कि साथ ही कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट सीट बेल्ट लगाने की सख्त हिदायत दी। पत्रकार सिकंदर खान ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर चेकिंग सुनिश्‍चित की जाती है। लेकिन फिर भी वाहन चालकों का वाहन चलाते समय नियमों के प्रति जागरूक व संवेदनशील न होना अपने आप में एक गंभीर चिंता का विषय है। इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने यातायात पुलिस स्टॉफ के साथ सैकड़ों ऑटो, ट्रैक्टर, पिकअप रेडियम स्टीकर लगाए साथ ही बताया की ओवर स्पीड के कारण दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है, जिससे कई मूल्यवान जिंदगियों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है। इस मौके पर पाली प्रेस एसोसिएशन के सदस्य यातायात पुलिस स्टॉफ हेड कांस्टेबल भंवरलाल, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार ,हेड कांस्टेबल रतन सिंह, कानिस्टेबल दलपत कुमार, जितेंद्र सिंह, दिनेश कुमार होमगार्ड हेमराज और दिनेश सहित काफी संख्या में आम जन मौजुद थे।

दिनांक 04/01/2025

Back to top button
error: Content is protected !!