A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

माई भारत ने मनाया स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता सैकड़ो छात्रों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

माई भारत ने मनाया स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता सैकड़ो छात्रों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

फरीदपुर (बरेली)। कस्बा के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज एवं किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत माई भारत ने मनाया स्वच्छता ही सेवा के साथ-साथ स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता पर चर्चा की। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के माई भारत (नेहरू युवा केंद्र) के तहत छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ समाजसेवी राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि हमारा स्वभाव स्वच्छता और संस्कार भी स्वच्छता होना चाहिए। प्रति सप्ताह 2 घंटा श्रमदान करते हुए स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ ली गई तथा यह भी शपथ ली कि मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी और को करने दूंगा। गांव गांव गली गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करते हुए 100 व्यक्तियों को शपथ भी दिलाऊंगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर रणविजय सिंह यादव ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वच्छ भारत मिशन के राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं माई भारत की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य पर चर्चा कर शपथ दिलाई। किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर बीनू सिंह एवं समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने हिस्सा लेकर शपथ ली।

Back to top button
error: Content is protected !!