A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइन्दौरउज्जैनखरगोनलाइफस्टाइल
Trending

जहा दवा वहा दूत

जहा दवा वहा फार्मासिस्ट

जहा दवा वहा फार्मासिस्ट

जहा दवा वहा फार्मासिस्ट

जहा एक और चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है तो वही फार्मासिस्ट की भूमिका भी नकारी नही जा सकती कीव की फार्मासिस्ट भी भगवान के दूत माने जाते हैं इसी लिए कहा गया की जहा दवा वहा (दूत)फार्मासिस्ट।

 विश्व फार्मासिस्ट दिवस

झिरन्या –  विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में विकासखण्ड झिरन्या के फार्मासिस्ट संघ द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।

सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट के योगदान पर कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि चिकित्सक श्री शुभम बाला, श्री अखिलेश कुशवाह, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री सूर्यांश गंगराड़े एवं कुमारी अंजली डावर ने जहा फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य विभाग में अपना पूरक एवं एक दूजे के बिन अधूरा बताया और फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य विभाग का चौथा स्तंभ बताया। नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा सेंगर ने अपने कार्यकाल में फार्मासिस्ट के साथ काम करने के अनुभव साझा किए। ऐसे ही नगर के निजी क्षेत्र में कार्यरत फार्मासिस्ट श्री प्रकाश अवस्थी ने फार्मेसी की शिक्षा का महत्व, एवं श्री शुभम  सज्जन

रोहित भास्कर ने जहा फार्मासिस्ट एवं चिकित्सक की तुलना वैद्य सुषेण एवं हनुमान जी से कर बताई कि कैसे चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट एक दूसरे के बिना असमर्थ है।

साथी फार्मासिस्ट श्री कैलाश चौहान, श्री राकेश सरयाम, श्री महेंद्र डावर, श्रीमती वंदना पहाड़े ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित सहकर्मियों में श्री चंदन ढेरिया, श्री संदीप बार्चे, श्री मुकेश रोकड़े, श्री राहुल सोलंकी, कुमारी प्राची, श्रीमती हेमलता रोकड़े, श्रीमती टेरेसा खेस आदि एवं अन्य मरीजों के परिजन उपस्थित रहे,

श्री अमित जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के संचालन के साथ फार्मा प्रेक्टिस 2015 के अनुसार भारत में फार्मेसी के भविष्य को लेकर के फार्मासिस्ट की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम का आभार फार्मासिस्ट श्री राजेश जी पहाड़े द्वारा किया गया ।

Vande Bharat Live Tv News

AKSHAY JAISWAL KHARGONE MP

Hi my name is Akshay jaiswal My educational qualifications bachelor of journalism and mass communication, Master of journalism and mass communication, for DAVV University
Back to top button
error: Content is protected !!