जहा एक और चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है तो वही फार्मासिस्ट की भूमिका भी नकारी नही जा सकती कीव की फार्मासिस्ट भी भगवान के दूत माने जाते हैं इसी लिए कहा गया की जहा दवा वहा (दूत)फार्मासिस्ट।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस
झिरन्या – विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में विकासखण्ड झिरन्या के फार्मासिस्ट संघ द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट के योगदान पर कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि चिकित्सक श्री शुभम बाला, श्री अखिलेश कुशवाह, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री सूर्यांश गंगराड़े एवं कुमारी अंजली डावर ने जहा फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य विभाग में अपना पूरक एवं एक दूजे के बिन अधूरा बताया और फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य विभाग का चौथा स्तंभ बताया। नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा सेंगर ने अपने कार्यकाल में फार्मासिस्ट के साथ काम करने के अनुभव साझा किए। ऐसे ही नगर के निजी क्षेत्र में कार्यरत फार्मासिस्ट श्री प्रकाश अवस्थी ने फार्मेसी की शिक्षा का महत्व, एवं श्री शुभम सज्जन
रोहित भास्कर ने जहा फार्मासिस्ट एवं चिकित्सक की तुलना वैद्य सुषेण एवं हनुमान जी से कर बताई कि कैसे चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट एक दूसरे के बिना असमर्थ है।
साथी फार्मासिस्ट श्री कैलाश चौहान, श्री राकेश सरयाम, श्री महेंद्र डावर, श्रीमती वंदना पहाड़े ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित सहकर्मियों में श्री चंदन ढेरिया, श्री संदीप बार्चे, श्री मुकेश रोकड़े, श्री राहुल सोलंकी, कुमारी प्राची, श्रीमती हेमलता रोकड़े, श्रीमती टेरेसा खेस आदि एवं अन्य मरीजों के परिजन उपस्थित रहे,
श्री अमित जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के संचालन के साथ फार्मा प्रेक्टिस 2015 के अनुसार भारत में फार्मेसी के भविष्य को लेकर केफार्मासिस्ट की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम का आभार फार्मासिस्ट श्री राजेश जी पहाड़े द्वारा किया गया ।
Hi my name is Akshay jaiswal
My educational qualifications
bachelor of journalism and mass communication,
Master of journalism and mass communication, for DAVV University
महासमुंद: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जनजागरण रैली और आमसभा आयोजित
03/12/2024
पेट्रोलिंग करते दो कटे ..
03/12/2024
शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
03/12/2024
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
03/12/2024
सरायपाली विधायक चातुरी नंद की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम बैठक सम्पन्न
03/12/2024
14 दिसंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, महासमुंद में न्यायालयीन प्रकरणों का होगा त्वरित समाधान
03/12/2024
*उत्तर प्रदेश में इस बार कम सर्दी पड़ने के आसार* *अक्तूबर के बाद नवंबर में भी बना सबसे ज्यादा गर्म रहने का रिकॉर्ड* ~~~~~~~~~~~ मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 124 वर्षों के दौरान इस साल नवंबर सबसे गर्म रहा। विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार दिसंबर और जनवरी का न्यूनतम व अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं। दिसंबर में बारिश की संभावना नहीं है। इससे पहले अक्तूबर में भी गर्मी का रिकॉर्ड बना था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के आसार न होने से दिन और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1901 से 2024 के बीच इस साल नवंबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान का औसत बीते 124 वर्षों के दौरान सबसे ज्यादा रहा। इस बार दिसंबर में ठंड भी सामान्य से कम होने का अनुमान है। शीतलहर के दिनों की संख्या भी औसत से रहने के आसार हैं। *ज्यादातर इलाकों में खिलेगी धूप* प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को धूप खिले रहने के आसार हैं। आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में मामूली बढ़त भी रहने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलीं। सोमवार को प्रयागराज और उरई दोनों स्थानों का सर्वाधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं, अयोध्या और सुल्तानपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। *फिर हुई लखनऊ की हवा खराब* सोमवार को राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से अलीगंज और लालबाग दो जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में दर्ज किया गया। बच्चों, बुजुर्गों और सांस के रोगियों के स्वास्थ्य के लिए ऐसी हवा बेहद खराब मानी जाती है। वहीं गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल की हवा पीली श्रेणी यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई।
03/12/2024
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से निपटने का खाका तैयार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर समिति का गठन समिति के सुझावों के आधार पर मरीजों को मिलेगा उपचार
03/12/2024
हम होंगे कामयाव अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ
03/12/2024
हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की तरफ से नेहरू की सोच को सलाम!
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!