आज बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चंदौली निवासी ऑटो चालक की मौत
ब्रैकिंग न्यूज़
चन्दौली वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर रिंग रोड चौराहे के समीप आज बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चंदौली निवासी ऑटो चालक की मौत हो गई। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना देने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज बुधवार को खाली ऑटो लेकर चालक रिंग रोड चौराहा क्रॉस करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक दीपक कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी गंगाहरा मुगलसराय चंदौली गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे दीनदयाल अस्पताल ले गए, जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।