
शाहपुरा , 02 अक्तूबर | राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्ड विहीन परिवारों को बुधवार को शाहपुरा जिलें में कुल 482 पट्टे वितरित किये गये । जिलें के कार्यालयों मे बेहतर सफाई रखने वालों का सम्मान मोमेण्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। इसके लिए धर्मपाल परसोया विकास अधिकारी पंचायत समिति बनेड़ा, रेखा शर्मा कोषाधिकारी शाहपुरा, डॉ. सोनिया सोलंकी पीएचसी ढ़ीकोला, स्नेहलता पाटीदार एवं वैभव सुखवाल कनिष्ठ सहायक जिला कलक्टर कार्यालय शाहपुरा को सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षैत्र के 7 स्वच्छकारों का सम्मान मोमेण्टो व शॉल ओढ़ाकर किया गया