*टाटा सिजुआ में गुरूद्वारा सहित दो पूर्व टाटा कर्मी के घर हजारो की चोरी*
धनबाद
जोगता थाना क्षेत्र में चोरी, छिनतई की घटना थमने के वजाए बढ़ती जा रही है। ताबड़तोड़ अपराधिक घटना से लोग भयाक्रांत है। इसी कड़ी में गुरूवार की रात टाटा सिजुआ में अपराधियों ने तांडव मचाया। टाटा सिजुआ एक नंबर स्थित सिक्खो के धार्मिक स्थल गुरुद्वारा को भी नही बख्शा। अपराधियों ने गुरूद्वारा सहित दो आवास का ताला काट हजारो की संपत्ति चोरी कर ली। स्थानीय लोगो द्वारा मामले की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस घटनास्थल स्थल का जायजा लेने के पश्चात आसपास के लोगो से मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस को लिखित शिकायत नही दी गई है। बताते है कि इस कॉलोनी में रात को सन्नाटा पसरा हुआ रहता है। इसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने गुरूद्वारा को निशाना बनाया। गुरूद्वारा के मुख्य द्वार सहित अन्य दरवाजे का ताला तोड़ने का प्रया किया लेकिन नही टूटने पर ताला को काटा गया। दो ताला काटकर अपराधी अंदर प्रवेश किया। वहां स्टोर में रखे रोटी बनाने वाला तांबा का तावा, पीतल का गगरा व चादर ले गया।अपराधियों ने गुरूद्वारे की अलमीरा का लाकर काटने का भरसक प्रयास किया, लेकिन विफल रहा। समाज के लोगो ने बताया कि यदि ये कट जाता तो गुरुद्वारा का लाखो की किमती सामानों की चोरी हो जाती। इस घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों ने पूर्व टाटा कर्मी सरदार बीरेंद्र सिंह के गैराज का फाटक काट लिया। तत्पश्चात एक अन्य टाटा कर्मी जर्नादन चौबे के आवास के बाहर रखे लोहे का रेलिंग चोरी कर ली।