जिला स्तरीय जूनियर व सीनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 व 3 नवम्बर को पुर मेंभीलवाड़ा जिला जूडो संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय ओपन जूनियर व सीनियर बालक/ बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम व्यायामशाला जूडो सेन्टर पुर में किया जायेगा ।जिला सचिव चेतन चोबे ने बताया कि जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को दिनांक 2 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे वेट लेकर ट्रायल द्वारा खिलाड़ीयों का चयन किया जायेगा तथा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता 3 नवम्बर को आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में जिले का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकेगा ।जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, तीन वर्ष पूर्व का जन्म प्रमाण-पत्र ,ऐवीटी मेडीकल टेस्ट की प्रती व दो फोटो फार्म के साथ जमा कराने तथा मुल प्रमाणपत्र साथ में दिखाने होगें ।इस प्रतियोगिता से चयनित जूडो खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता झुन्झुनू जिले में भाग लेंगे । पत्रकार। प्रकाश। खारोल
2,524