भीलवाड़ा ग्राम कोचरिया के रामलाल जी गुर्जर का जिंदल दरिबा माइंस में आकस्मिक निधन होने पर आज सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने उनके निवास स्थान कोचरिया में शोक सभा में जिंदल माइंस के द्वारा उनके परिवार को 12 लाख 51 हजार रुपए का चेक दिलवाया और परिवार के दो सदस्यों को जिंदल में नौकरी देने की सहमति बनी।इस अवसर पर कार्य मंडल के मंडल अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर उप सरपंच भगवती लाल कुमावत जीएसएस रतनलाल कुमावत रघु गुर्जर शंभू लाल गुर्जर समस्त ग्राम वासी कोचरिया उपस्थित रहे। पत्रकार प्रकाश खारोल भीलवाड़ा
2,502