A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

पानी में डूबकर ग्रामीण की मौत……..

जांजगीर-  आरएस कॉलोनी स्थित नाले में डूबने से ग्रामीण की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरएस कॉलोनी नाले में एक आदमी अपने दो बच्चों के साथ मछली पकड़ रहा था। इस दौरान नाले के गहरे पानी में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई है।

मृतक की पहचान बिसरा की जामसेरा पंचायत स्थित जोबापानपोष गांव के पहाड़ टोला निवासी नाइमान खलखो(48) के रूप में हुई है। नाले में डूबने के दौरान नाइमन शोर करने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग नाले की ओर पहुंचे ओर पानी में उसे ढूंढने लगे।

काफी देर खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। रात होने पर तलाश रोक दी गई। सुबह नाइमान खलको का शव नाले से बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर बंडामुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम कराया।

Back to top button
error: Content is protected !!