A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

माफिया गैंग के दो सदस्यों को चार साल की जेल

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

माफिया गैंग के दो सदस्यों को चार साल की जेल

माफिया सरगना रहे खान मुबारक गैंग के दो सदस्यों को अपर जिला जज प्रथम डॉ जया पाठक की कोर्ट ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने का दोषी करार माना है। कोर्ट ने दोषी रेहान व रिजवान को चार-चार वर्ष साल के कठोर कारावास के साथ सात- सात हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न चुकाने पर एक एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार निवासी माफिया सरगना खान मुबारक एक गैंग चलाता था। खान मुबारक की बीते दिनों जेल में मौत हो चुकी है। उसके गैंग के दो सदस्यों मुंडेरा निवासी रेहान व रिजवान को पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोप में हंसवर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश किए जाने के बाद कोर्ट ने प्रस्तुत साक्ष्य व गवाही के आधार पर दोनों अभियुक्तों को दोषी करार मानते हुए सजा सुनाई है।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!