
कुचामन सिटी:- लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने सार्थक दीपावली पर्व मनाने के उद्देश्य से श्रीमती मुन्नी देवी वर्मा एवं उनके पुत्र चन्द्रकुमार वर्मा के सौजन्य से जरूरतमंद परिवारों को सहयोग कर खुशियां प्रदान की। संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा एवं पूर्व पार्षद गौरीशंकर शर्मा ने जरूरतमंदों के घर पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा खाद्य सामग्री, मिठाई एवं दीपक भेंट किये। ताकि खुशी के साथ दीपोत्सव मना सके। इस पर इन परिवारों के सदस्यों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा वर्मा परिवार एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट को दुआएं दी। लॉयन राम काबरा ने बताया त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आते है। लेकिन कुछ परिवार ऐसे भी है जिनकी मूलभूत आवश्यकताओं की भी पूर्ति नही होने की वजह से त्योहारों की खुशियां नही मना पाते है। इसी को महसूस करते हुए अपने लिए जिये तो क्या जिये औरों के लिए भी जिये की भावना से क्लब ने वर्मा परिवार के सौजन्य से ऐसे परिवारों को सहयोग प्रदान कर सार्थक दीपावली पर्व मनाने का प्रयास किया है।