A2Z सभी खबर सभी जिले कीजमशेदपुरझारखंड

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर में मारपीट कर एक बयक्ति को किया घायल ।

Oplus_131072
जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर में छोटू नमक बयक्ति के साथ लाठी डंडे एवं पत्थर से मारपीट किया गया । जिसे हॉस्पिटल में भारती कराया गया है। इसके साथ दो लोगों को भी छोट लगी है ।
इस घटना को सांप्रदायिकता रंग देने की कोशिश किया जा रहा था।
परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद एवं डी एस पी लॉ एन ऑर्डर तोरीफ आलम ने आकर मोर्चा संभाला और बैरिकेटिंग कर स्थिति को नियन्त्रण किया।
मकदमपुर में पुलिस पार्टी को तैनाती की गयी।

ये झगड़ा जुआ खेल रहा दो बच्चों झारखन्ड नगर और मकदमपुर के रहने वालों के हुआ था इसमें छोटू नमक व्यक्ति ने झगड़ा छुड़ाने गया तो उसके साथ मारपीट किया गया । छोटू का सर और कमर में काफी चोट लगा है जिसके कारण उसे हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।
परसुडीह पुलिस जाँच में जुट गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!