मंडला जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक ग्राम गोरखपुर निवासी हीरामन मरावी पिता बालकू मरावी उम्र लगभग 65 वर्ष का 31 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12:00 से 1:00 के बीच नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गया बता दें की मृतक धनगांव से अपने गांव गोरखपुर आ रहा था तभी गोरखपुर शांति आश्रम घाट नर्मदा नदी में नाव से पार करना चाहा लेकिन नांव गोरखपुर तट पर रहा हीरामन मरावी ने नांव को लेने के लिए नर्मदा नदी में तैर कर जा रहा था जैसे ही अधिक गहराई में चले जाने से पानी में डूब गया घटना की जानकारी परिवार जनों ने थाना मोहगांव पुलिस को दी गई तत्काल थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्राम्हें अपने पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक हीरामन मरावी के शव को नदी में खोजबीन में जुट गए जो 1 नवंबर को शाम 4:00 के लगभग मृतक हीरामन मरावी के शव नर्मदा नदी में मिला खोजबीन करने में मोहगांव पुलिस और एसडीआर एफ टीम मंडल सहित ग्राम के लोगों के द्वारा बहुत खोजबीन करने पर सफलता हुआ तत्पश्चात पुलिस पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव भेज दिया जहां पर शव का पोस्टमार्टम 2 नवंबर को होगा इस दौरान मोहगांव थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्राम्ह ए एस आई सोन सिंह मरकाम आर ओमप्रकाश आर रेवा मरावी मंडला से एसडीआरएफ टीम शामिल रहे
2,534 Less than a minute