सीकर. सीकर के कोतवाली थाना इलाके में महिला की चेन तोड़ने और पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सीकर शहर निवासी महिला कौशल्या ने सीकर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह 29 अक्टूबर को दोपहर के समय बावड़ी गेट से सुभाष चौक तक आई थी। इस दौरान उनके गले से सोने की चेन और हाथ से पर्स गायब हो गया। सोने की चेन का वजन करीब 2 तौला और पर्स में करीब 6 हजार रुपए रखे थे।
दीपावली के कारण बाजार में भीड़ होने की वजह से महिला को तुरंत घटना का पता नहीं चला। फिलहाल कोतवाली पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच कोतवाली पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम मीणा कर रहे हैं।