भगवान भुवन भास्कर के जयकारा से गुंजायमान हुआ सूर्य मंदिर व छठ घाट
गडहनी। भोजपुर जिले के प्रसिद्ध काउप एवं बालबाँध सूर्य मंदिर छठ घाट पर करीब 20 से ज्यादा व्रतधारियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। बीडीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि सूर्य मंदिर परिसर में शांति पूर्ण छठ पूजा सम्पन्न कराने को लेकर दण्डाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए थे।चार दिनों तक चलने वाला छठ व्रत का अनुष्ठान शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पुरा हुआ।
गुरुवार को श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ घाट पर अधिकांश व्रती ही रुके रहे और शुक्रवार को उगते सूर्य को नमन किया तथा अर्घ्य अर्पित कर लोग अपने-अपने घरों को रवाना हुये। सूर्य मंदिर में पूजा करने वालों का तांता लगा रहा। मेले के दौरान माईक से अपने कीमती सामान की रक्षा खुद करने की घोषणा भी की जा रही थी। पुलिस, प्रशासन व वालेंटियर तत्पर दिखे। खासकर बड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक के बाद ट्राफिक कंट्रोल करना बड़ी चुनौती थी। उधर मंदिर में दान देने और अपने नाम की उद्घोषणा कराने वालों की होड़ मची थी। रंग-बिरंगे रौशनी से मंदिर का नजारा देखते बन रहा था।
लोग फोटो और सेल्फी भी ले रहे थे। उधर प्रखंड क्षेत्र के करनौल, शिवपुर सूर्य मंदिर घाट पर एवं बलिगाँव बाबा बालेश्वर नाथ महादेव मंदिर छठ तालाब घाट पर हजारों हजार की संख्या में व्रतियों ने अस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया।वहीं नगर पंचायत गडहनी के पुरानी बाजार शिव मंदिर छठ घाट अपनी चकाचौंध रौशनी से भगवान सूर्य की किरणे बिखेर रही थी।व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर मनोवांछित फल की कामना की।
इस महापर्व पर बराप बलिगाँव लालगंज पथार बडौरा, सुअरी इचरी हदियाबाद मंदुरा मदुरी बागवाँ धमनिया, पहरपुर, रामपुर, लभुआनी, दुलारपुर, कुरकुरी सहित लगभग सभी गांवों में नदी तालाब पोखरा स्थित छठ घाट पर व्रतियों द्वारा अर्घ्य प्रदान की गई। इस पूजा के अवसर पर मंदिर और छठ घाट सज-धज कर तैयार थे।